पति की मौत के बाद पत्नी ने लगायी फांसी
रामगढ़ : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमड़ापहाड़ी पंचायत के बासकुमा गांव में एक 25 वर्षीय विवाहित आदिवासी युवती ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका पानकिनी मरांडी की शादी दो साल पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के बासकुमा गांव के बाबूलाल मुमरू के साथ हुई थी. 30 मई को मृतका […]
रामगढ़ : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमड़ापहाड़ी पंचायत के बासकुमा गांव में एक 25 वर्षीय विवाहित आदिवासी युवती ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका पानकिनी मरांडी की शादी दो साल पहले रामगढ़ थाना क्षेत्र के बासकुमा गांव के बाबूलाल मुमरू के साथ हुई थी.
30 मई को मृतका के पति की मौत किसी असाध्य बीमारी की चपेट में आने से दुमका सदर अस्पताल में हो गयी थी.पानकिनी के ससुर बड़का मुमरू ने बताया कि एक जून को वह खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चली गई और दूसरे दिन देर सुबह तक दरवाजा नहीं खोला, तो वह पानकिनी को उठाने के लिए कमरे में गया और काफी आवाज लगायी. लेकिन वह नहीं उठी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह अंदर से बंद कमरे को खोला गया, तो उसने पानकिनी को रस्सी से झूलता हुआ पाया. ससुर बड़का मुमरू ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर देखा, तो वह मर चुकी थी.
इसके बाद उसने गोपीकांदर थाना क्षेत्र निवासी पानकिनी के पिता लुखीराम मरांडी को उसकी बेटी की मौत की सूचना दी. लेकिन सूचना के सात घंटे बाद भी मृतका के पिता वहां नहीं पहुंचे थे. इधर थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हे नहीं है. मृतका के कोई परिजन केस दर्ज करने या सूचना देने आते हैं तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. सामाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी और शव ससुराल में ही पड़ा था.