हंसडीहा में स्टैंड किरानी मनोज यादव को मारी गोली, मौत
हंसडीहा : हंसडीहा से सटे पगवारा गांव में मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब अज्ञात अपराधी ने मनोज यादव नाम के शख्स को गोली मार दी. देवघर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना मनोज यादव के घर से थोड़ी ही दूरी पर घटी. वह अपने घर से थोड़ा आगे बढ़ा […]
हंसडीहा : हंसडीहा से सटे पगवारा गांव में मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब अज्ञात अपराधी ने मनोज यादव नाम के शख्स को गोली मार दी. देवघर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना मनोज यादव के घर से थोड़ी ही दूरी पर घटी. वह अपने घर से थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि बाइक पर सवार युवक ने उससे पगवारा गांव के बारे में पूछताछ की. इसी दौरान उसने पिस्तौल से गोली दाग दी. आनन-फानन में घायल मनोज यादव को हंसडीहा थाना ले जाया गया. जहां से उसे पहले सरैयाहाट ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया था.
मनोज यादव पेशे से स्टैंड किरानी था. हंसडीहा बस स्टैंड में ही बसों का टिकट बुक करने का काम करता था. बताया जा रहा है कि उसका हाल के दिनों में सिलठा गांव में जमीन विवाद चल रहा था. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मनोज यादव ने हमलावर का नाम और गांव का नाम बताया है. उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक हमलावर बिरनिया गांव का बताया जा रहा है.