17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर जलापूर्ति योजना की होगी जांच: डॉ लोइस

दुमका : जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सांसद शिबू सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, जिला परिषद् अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार सहित सभी प्रखडों के प्रमुख और […]

दुमका : जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सांसद शिबू सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, जिला परिषद् अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार सहित सभी प्रखडों के प्रमुख और जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी भी मुख्य रुप से उपस्थित हुए.

बैठक में मनरेगा, एसजीएसवाई/एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति, इंदिरा आवास, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण, बीआरजीएफ, आधार पंजीकरण, लघु सिंचाई, सिंचाई, सर्वशिक्षा अभियान, कल्याण, पहाड़िया कल्याण, समाज कल्याण इत्यादि विभागों की समीक्षा की गई और पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की गयी. बैठक में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये गये. बैठक में मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने विभिन्न पंचायतों में बनायी गयी सौर जलापूर्ति योजना की जांच करने का भी निर्देश दिया. इन योजनाओं में से कई में बोरिंग आदि को लेकर शिकायतें मिल रही हैं, जबकि कई योजनाएं बंद पड़ी हैं. कुछ के कार्य में अनियमितता की बात भी सामने आयी है.

सांसद शिबू सोरेन ने कहा कि हमारे पास जो उपलब्ध संसाधन है उनका उपयोग हमें अपनी आर्थिक प्रगति एवं उन्नति हेतु करना चाहिए तथा जिला प्रशासन एवं सरकार के साथ-साथ जनता को भी उन्नति एवं प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए. विधायक बादल पत्रलेख ने शिक्षा की गुणवता पर ध्यान देने तथा असाध्य रोगियों को दो दिनों के अंदर सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान दिलाने के लिए जिला प्रशासन को प्रयास करने का सुझाव दिया गया.

उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए जिले में आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली. मंत्री डॉ लोईस मरांडी द्वारा मसलिया एवं अन्य प्रखंडों में बिजली के तार चोरी होने का मुद्दा उठाया, जिसमें विधायक बादल पत्रलेख द्वारा सुझाव दिया गया कि गांव में गठित ग्राम रक्षा दल का उपयोग चोरी रोकने में किया जा सकता है.

डीसी ने कहा कि ऐसे इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी जायेगी. सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह द्वारा असाध्य रोग के नियम एवं प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रखंड एवं जिला मुख्यालयों में करने का सुझाव दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें