काठीकुंड में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
काठीकुंड : प्रखंड के तकरारपुर गांव की एक महिला ने गांव के ही बलराम मिर्धा पर दुष्कर्म का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रविवार को घर के सभी लोग बाहर गये हुये थे और महिला घर पर अकेली थी. उसी वक्त बलराम उसके घर में घुस गया और उसके […]
काठीकुंड : प्रखंड के तकरारपुर गांव की एक महिला ने गांव के ही बलराम मिर्धा पर दुष्कर्म का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रविवार को घर के सभी लोग बाहर गये हुये थे और महिला घर पर अकेली थी. उसी वक्त बलराम उसके घर में घुस गया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. अपशब्द कहते हुए मारपीट भी की.
पीड़िता ने बताया कि अकेला पाकर दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया और कपडे फाड़ दिये. महिला द्वारा हल्ला मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया. महिला ने इस संबंध में रविवार देर शाम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में भादवि की दफा 341, 323, 376, 504 व 511 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है.