अब प्रारंभिक विद्यालय 6.30 से 10 बजे तक
दुमका : भीषण गरमी को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय सहित जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यापन अवधि सुबह 6.30 बजे से पूर्वाह्न् 10 बजे तक करने का निर्देश दिया है. डीएसइ मसुदी टुडू ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक […]
दुमका : भीषण गरमी को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय सहित जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यापन अवधि सुबह 6.30 बजे से पूर्वाह्न् 10 बजे तक करने का निर्देश दिया है.
डीएसइ मसुदी टुडू ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक उक्त अवधि के बाद शेष अवधि में विद्यालय भवन, किचन शेड निर्माण संबंधी कार्य, आरटीई के तहत अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. उन्होंने शिक्षण कार्य को मनोरंजनयुक्त व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए टीएलएम एवं एसएलएम का कार्य कने का भी आदेश दिया है. श्री टुडू ने बताया कि विद्यालय अवधि में यह परिवर्त्तन 19 जून तक के लिए प्रभावी रहेगा.