ठाकुरगंगटी : मेहरामा थाना अंतर्गत सीमानपुर पंचायत के जनकल्याण समूह की सदस्य के छेड़छाड़ के आरोपित ठाकुरगंगटी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को आरोपित एमओ श्री सिंह ठाकुरगंगटी प्रखंड के एफसीआइ गोदाम में चावल वितरण करने आये थे.
इसकी सूचना मिलते ही सीमानपुर की महिलाएं पहुंची व झाड़ू लेकर एमओ को खदेड़ा. इसके बाद एमओ वहां से भाग कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इधर, मौके पर पहुंची ठाकुरगंगटी पुलिस ने एमओ को गिरफ्तार कर मेहरमा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. एमओ के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गया थी.