अरे दीवानों मुङो पहचानों ..

धोखा खा गये क्या ? यह शख्स महानायक अमिताभ बच्चन नहीं, उनके हमशक्ल हैं. दुमका में एक रेडिमेड गारमेंट्स शॉप के उद्घाटन समारोह में वे दुमका आये थे. दुकान में वे घंटे भर बैठे भी रहे. इस दौरान सड़क से गुजरने वाला हर कोई थोड़ी देर के लिए धोखे में रहा. वही कद काठी. वही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:13 AM
धोखा खा गये क्या ? यह शख्स महानायक अमिताभ बच्चन नहीं, उनके हमशक्ल हैं. दुमका में एक रेडिमेड गारमेंट्स शॉप के उद्घाटन समारोह में वे दुमका आये थे. दुकान में वे घंटे भर बैठे भी रहे.
इस दौरान सड़क से गुजरने वाला हर कोई थोड़ी देर के लिए धोखे में रहा. वही कद काठी. वही चाल-ढाल, वही पहनावा. उसी तरह के चश्मे और बिल्कुल वही अंदाज. भीड़ लग गयी, तो सड़क जाम सी नौबत आन पड़ी. नगर थाना की पुलिस आई, तो मजमा हटा. इसके पहले इस जनाब को भी वहां से हटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version