नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
मसलिया : थाना क्षेत्र के जरगड़ी गांव के एक युवक को नौकरी देने के नाम पर रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में जरगडी गांव के मो फरीद आलम ने दुमका कोर्ट में गांव के ही जाकिर हुसैन पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का […]
मसलिया : थाना क्षेत्र के जरगड़ी गांव के एक युवक को नौकरी देने के नाम पर रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में जरगडी गांव के मो फरीद आलम ने दुमका कोर्ट में गांव के ही जाकिर हुसैन पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
फरीद आलम के अनुसार नौक री देने के नाम पर जाकिर हुसैन ने 60 हजार रुपये लिये थे, लेकिन साल भर बीत जाने के बावजूद उसकी नौकरी नहीं हुई. और ना ही जाकिर हुसैन ने उसके 60 हजार रुपये वापस किये. अपने रुपये वापस करने की मांग को लेकर उसने दुमका कोर्ट में पीसीआर केश दायर किया था.
मसलिया थाना पुलिस ने मो फरीद आलम के उस आवेदन पर थाना क्षेत्र के कुंजबोना गांव के जाकिर हुसैन के विरुद्ध थाना कांड संख्या 69/2015 भादवि की धारा 420, 406, 468, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रुपये ऐंठने वाला आरोपी अब भी फरार है.