– आनंद जायसवाल –
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस जिले से प्रतिनिधित्व करते हैं वहां शिक्षा व्यवस्था का हाल अत्यंत बुरा है. जिले के कुल 131 उच्च विद्यालयों में शिक्षकों का स्वीकृत पद 1073 है, लेकिन महज 163 शिक्षक ही कार्यरत हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के उच्च विद्यालयों में शिक्षा का स्तर क्या होगा.
फिलहाल जो आंकड़ा है वह शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुकूल भी नहीं है. औसतन 175 छात्र पर एक शिक्षक कार्यरत हैं. हालांकि कुछ स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों–पारा शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन विषयवार शिक्षकों को नियुक्ति नहीं किये जाने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है.
of: no’>.