बड़हरवा में 20 से होगा अभाविप का अभ्यास वर्ग

विवि पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की हो जांच: गुंजन दुमका : खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को स्थानीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष डा संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हूल दिवस, राष्ट्रीय छात्र दिवस, विश्वविद्यालय घेराव, विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग आदि पर चर्चा की गई. संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:07 AM
विवि पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की हो जांच: गुंजन
दुमका : खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को स्थानीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष डा संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हूल दिवस, राष्ट्रीय छात्र दिवस, विश्वविद्यालय घेराव, विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग आदि पर चर्चा की गई. संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार ने कहा कि 30 जून को हूल दिवस पर महापुरुषों की प्रतिमाओं व चित्रों पर माल्यार्पण के साथ-साथ बच्चों के बीच निबंध, चित्रकंन व क्विज का आयोजन किया जायेगा.
जबकि नौ जुलाई को राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर झंडोत्ताेलन, बैच वितरण आदि एवं 27 व 29 जुलाई को विश्वविद्यालय का घेराव कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग 20, 21 व 22 जुलाई को बड़हरवा में होगी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री गुंजन मरांडी ने कहा कि विश्वविद्यालय भ्रष्ट्राचार का अड्डा बन गया है.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जो स्मार्ट बोर्ड खरीदी गई है, वह अभी किसी वर्ग में नहीं लगाया गया है. कहा कि आये दिन विश्वविद्यालय के पदाधिकारी इस्तीफा दें रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर कुलपति को इस्तीफा दे देना चाहिए. एक तरफ विश्वविद्यालय कहती है कि सेशन ठीक करने के लिए परीक्षा गरमी में ली जा रही है.
बीए पार्ट की परीक्षा नौ महीने में ही ले ली गई. लेकिन परीक्षाफल प्रकाशित करने में छह महीने का वक्त लगता है. मौके पर निशांत मिश्र, कुंदन कुमार, अमन सिंह, नितेश कुमार, रोशन भालोटिया, अरिंदम, प्रदीप, संतोष मुमरू, सौरभ संथालिया, आनंद, कृष्णा कुमार, सुशोल बास्की, जगदीश, मनीष, संजीव, उपेंद्र, प्रह्वाद, मिथुन, परिमल, विश्वजीत, शैफउद्दीन, गौतम, आलोक, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version