42 नामजद व 1000 अज्ञात लोगों पर हुई प्राथमिकी
देवीपुर : थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की जमीन अधिग्रहण के विरोध में पुलिस-प्रशासन पर पत्थरबाजी, तीर-धनुष से इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों पर हमला तथा सरकारी-गैर सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सीओ अजय तिर्की के प्रतिवेदन पर देवीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 73/15 के […]
देवीपुर : थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की जमीन अधिग्रहण के विरोध में पुलिस-प्रशासन पर पत्थरबाजी, तीर-धनुष से इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों पर हमला तथा सरकारी-गैर सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सीओ अजय तिर्की के प्रतिवेदन पर देवीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कांड संख्या 73/15 के तहत दर्ज प्राथमिकी में 42 नामजद तथा एक हजार अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. मामले में अबतक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार लोगों में रहबाद के जाफर अंसारी, मुबारक अंसारी, जमरूद्दीन अंसारी, सवनर अंसारी, मुमताज अंसारी तथा ढोड़सा के सुरेंद्र किस्कू, सुभास किस्कू व सहदेव किस्कू को मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसके अलावा नामजद में सलीम अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, मोहन दास, दिनेश दास, विकास दास, मुंशी सोरेन, नजरूल अंसारी, पेंतर यादव, लेखो यादव, पुरन सिंह, रामू यादव, प्रभु मंडल आदि शामिल हैं. बताते चलें कि हुसैनाबाद पंचायत भवन में जमीन अधिग्रहण को लेकर सोमवार को आमसभा आयोजित की गयी थी.
इस दौरान जुटे लोगों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध करते हुए पुलिस-प्रशासन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की ओर से करीब 30 राउंड फायरिंग की गयी. वहीं तीर-धनुष चला कर इंस्पेक्टर सहित पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया गया. साथ ही थाने की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.