दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में नाकाम मसलिया पुलिस

दुमका कोर्ट : मसलिया थाना कांड संख्या 06/15 में भादवि की धारा 323 एवं 376 के आरोपी उज्जवल पाल को मसलिया थाना पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. आरोपी उज्जवल पाल जामताड़ा जिले के नाला थाना खेत्र लातुनडीह का निवासी है. मसलिया थाना क्षेत्र धवना की एक 22 वर्षीय युवती ने उज्जवल पाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:59 AM
दुमका कोर्ट : मसलिया थाना कांड संख्या 06/15 में भादवि की धारा 323 एवं 376 के आरोपी उज्जवल पाल को मसलिया थाना पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. आरोपी उज्जवल पाल जामताड़ा जिले के नाला थाना खेत्र लातुनडीह का निवासी है.
मसलिया थाना क्षेत्र धवना की एक 22 वर्षीय युवती ने उज्जवल पाल के विरूद्ध दुष्कर्म की घटना को लेकर न्यायालय में पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी थी. इसपर न्यायालय के आदेश पर मसलिया थाना में 5 जनवरी 2015 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी और पुलिस ने सीआरपी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version