गांदो में जनसंवाद भी करेंगे सीएम

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास 30 जून मंगलवार को दुमका सदर प्रखंड के गांदो गांव आयेंगे. उनके आगमन को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गांदो मैदान में हैलीपेड बनाया जायेगा.सीएम 2.20 बजे गांदो पहुंचेंगे और गान्दो में विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. यहां उनका ग्रामीणों के साथ जनसंवाद का भी कार्यक्रम आयोजित होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 AM
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास 30 जून मंगलवार को दुमका सदर प्रखंड के गांदो गांव आयेंगे. उनके आगमन को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गांदो मैदान में हैलीपेड बनाया जायेगा.सीएम 2.20 बजे गांदो पहुंचेंगे और गान्दो में विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. यहां उनका ग्रामीणों के साथ जनसंवाद का भी कार्यक्रम आयोजित होगा.
मुख्यमंत्री के आगमन और इन कार्यक्रमों को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तैयारी हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता उदय प्रताप, परियोजना निदेशक आइटीडीए दशरथ चंद्र दास, एसडीओ सुधीर कुमार, नजारत उप समाहर्ता धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की वगैरह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version