दलाही : महज 1200 रुपये के लिये मधुवन की 50 वर्षीय मीनी हांसदा की हत्या करने के आरोपित युवक प्रेम प्रकाश हांसदा को मसलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उल्लेखनीय है कि जंगली हाथियों द्वारा मकई फसल को क्षतिग्रस्त करने के एवज में वन विभाग द्वारा मुआवजे के राशि के लेन-देन को लेकर आपस में विवाद हो गया. इसके बाद प्रेम प्रकाश हांसदा ने मीनी हांसदा को जमीन पर पटक कर पैर से पेट में गंभीर रूप से चोट पहुंचायी थी़ इसके बाद शनिवार को सदर अस्पाताल दुमका में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ मामले में मसलिया पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है.