Advertisement
दुमकावासियों ने अमर नायक सिदो कान्हू को किया नमन
दुमका : उपराजधानी दुमका में मंगलवार को हूल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. मौके पर सभी राजनीतिक व गैर राजनीतिक संस्था व संगठनों द्वारा रैली निकाली गई और पोखरा चौक स्थित सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण करते हुए सभी संस्था व संगठनों ने सिदो कान्हू के दिखाये मार्ग पर […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में मंगलवार को हूल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. मौके पर सभी राजनीतिक व गैर राजनीतिक संस्था व संगठनों द्वारा रैली निकाली गई और पोखरा चौक स्थित सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण करते हुए सभी संस्था व संगठनों ने सिदो कान्हू के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया.
समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्र करते हुए पोखरा चौक पहुंची ंइौर वीर सपूतों की प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किया. उनके साथ जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश प्रसाद, मनोज कुमार साह, पवन केशरी, सुरेश मुमरू, अन्हद लाल, नीरज भंडारी, मृणाल मिश्र, अमित रक्षित आदि मौजूद थे.
वहीं झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन, केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, नगर अध्यक्ष रवि यादव आदि के साथ सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे.
दिसोम मांझी थाना आर जाहेर थान समिति द्वारा हूल दिवस के अवसर पर बालेश्वर हेंब्रम के नेतृत्व में पारंपारिक वेश भूषा व हथियारों से लैस होकर क्रांति रैली निकाली गई. रैली में शामिल सदस्य तीर धनुष, सिंगा, साकवा, कोरताल, टमाक के साथ शहर भ्रमण करते हुए सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और संताली रीति रिवाज से पूजा अर्चना की.
मौके पर अजय कुमार हेंब्रम, रविंद्र बास्की, सनातन किस्कू, सुरेश चंद्र सोरेन, जयदेव मुमरू, चंदु मरांडी, सुभाष चंद्र सोरेन, बैजनाथ हांसदा, अंजनी बेसरा, रूपाली हांसदा, इंदुरानी हेंब्रम, शिवराज सोरेन, रामजीत हेंब्रम, कामदेव हेंब्रम, सतीलाल हांसदा, राकेश सोरेन, पंकज किस्कू, प्रवीण किस्कू, संजय किस्कू, अभिषेक हेंब्रम, अविनाष हेंब्रम, कन्हैया हेंब्रम, राकेश हेंब्रम, सुनीता मुमरू, मीना मुमरू आदि मौजूद थे.
जबकि आदिवासी युवा मंच व सारजोमबेड़ा क्लब द्वारा हूल दिवस पर पांरपारिक वेश भूषा व हथियार के साथ एक जुलूस निकाली गई. नगर भ्रमण के साथ जुलूस पोखरा चौक पहुंचकर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक सभा आयोजित की गई. सभा को ब्रह्मदेव सोरेन, राजेश सोरेन ने संबोधित किया और सिदो कान्हू के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया.
झारखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा नंदलाल सोरेन के नेतृत्व में सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर एक सभा आयोजित कर सरकार से आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की मांग की गई. कहा गया कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो सिदो कान्हु के तर्ज पर गुरिल्ला युद्ध किया जायेगा.
मौके पर बाबुराम मुमरू, रामजीवन सिंह, उमानाथ कोल, सुप्रिया दास गुप्ता, अरूण कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सोनालाल हेंब्रम, सीताराम साह, अरूण साह, मुंशी हांसदा, मस्तन मरांडी, कांग्रेस राय, गोवर्धन कोटवार, गजाधर कोटवार, रसका मुमरू, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद थे.
आजसू कार्यकर्ताओं ने निकाली मोटरसाईकिल रैली
ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हूल दिवस के अवसर पर मोटरसाईकिल रैली निकाली और शहर भ्रमण कर सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रैली में विश्वविद्यालय सचिव दिलीप किस्कू, जिलाध्यक्ष संजीव दे, विप्लव दास, विकास साह, दानिस खान आदि शामिल थे.
राजद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में पोखरा चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर काल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण करने वालों में गौरव मिश्र, लक्ष्मण पासवान, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, असलम परवेज, जीतेश कुमार दास, सुबोध यादव, मो महमुद,जुलकर अंसारी, तारकेश्वर रूज, कंचन यादव आदि शामिल थे.
छात्र चेतना संगठन के कार्यकर्ताओं ने संताल परगना प्रभारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. संगठन प्रमुख हिमांशु मिश्र ने सभी कार्यकर्ताओं को सिदो कान्हू से प्रेरणा लेकर उनके बताये रास्तों पर चलने का आह्वान किया.
माल्यार्पण करने वालों में शिव नारायण कुमार, कुणाल कुमार, सचिव बबलू मंडल, आलोक भारद्वाज, भीमसेन हेंब्रम, संजीत पासवान, उदयकांत पांडेय, राहुल मंडल, अभिषेक सिंह, असरफ खान, अमित पाठक, हर्ष दास, शेखर कुमार, हेमंत दा, एडविन सोरेन, रॉवीनसन हांसदा, विजेंदर मुमरू, नवीन केशरी आदि शामिल थे.
झारखंड विकलांग संघर्ष मोरचा द्वारा 101 मोमबत्ती जलायी गयी और सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
जबकि लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गिरधारी झा के नेतृत्व में सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और राज्य को समृद्धि की ओर ले जाने का संकल्प लिया. मौके पर हेमंत श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, सुमन सिंह, मोहन साह, नगर अध्यक्ष अशोक साह, शशि शर्मा, संतोष शर्मा, चंद्रशेखर राय, शैलेश कापरी, प्रेम भंडारी, बाबू कुमार, पवन, किट्ट कुमार आदि मौजूद थे.
मजदूर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी ,उपाध्यक्ष विपीन बिहारी प्रसाद, नगर मंत्री राजकुमार आदि ने, भुइंया घटवाल उत्थान समिति द्वारा अध्यक्ष जीवन कुमार राय के नेतृत्व में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
वहीं सिदो कान्हू हाई स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली तथा सिदो कान्हू के त्याग व संघर्ष से सीख लेने का संकल्प लिया.
छात्र चेतना संगठन ने हूल दिवस मनाया : बासुकिनाथ . छात्र चेतना संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बासुकिनाथ नंदी चौक पर नगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार झा के नेतृत्व में हुल दिवस मनाया. सिदो कान्हू के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement