गांदो के संवरने की उम्मीद बढ़ी
दुमका : गांदो को प्रखंड बनाने की मांग जल्द पूरी होगी. सीएम रघुवर दास ने कहा है कि गांदो को प्रखंड बनाया जायेगा. उनकी सरकार इसे अपने कार्यकाल में ही बनायेगी और इस ऐतिहासिक क्षेत्र का गौरव लौटेगा. सीएम हूल दिवस के अवसर पर आयोजित एक खेलकूद कार्यक्र म में शिरकत करने गांदो पहुंचे थे. […]
दुमका : गांदो को प्रखंड बनाने की मांग जल्द पूरी होगी. सीएम रघुवर दास ने कहा है कि गांदो को प्रखंड बनाया जायेगा. उनकी सरकार इसे अपने कार्यकाल में ही बनायेगी और इस ऐतिहासिक क्षेत्र का गौरव लौटेगा. सीएम हूल दिवस के अवसर पर आयोजित एक खेलकूद कार्यक्र म में शिरकत करने गांदो पहुंचे थे.
सीएम के समक्ष गांदो-बड़तल्ली सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड बनाने की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां-बैनर लेकर प्रदर्शन किया. बाद में मंच से संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने भी गांदो को प्रखंड बनाने की चिर प्रतिक्षित मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. गांदो प्रखंड बनेगा तथा इस क्षेत्र का विकास होगा.
राज्य के 4000 जनजातीय बहुल गांवों का होगा विकास
सीएम रघुवर दास ने कहा कि उनकी सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास तथा आर्थिक -सामाजिक समृद्धि के लिए एक नयी योजना शुरू कर रही है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना रखा गया है. इसके तहत वैसे चार हजार गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां 80 फीसदी जनजातीय आबादी निवास करती है. इसी वित्तीय वर्ष में 1000 ऐसे गांवों को विकसित किया जायेगा. ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ऐसे गांवों के विकास के लिए समेकित योजना बनेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार महिला एसएचजी को प्रशिक्षण दिलायेगी तथा दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद भी देगी. पांच शिक्षित युवाओं को रोजगार के लिए 2-2 लाख रुपये उपकरण की खरीद के लिए दिये जायेंगे. विभिन्न योजनाओं के तहत ऐसे गांव में आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. लाह एवं अन्य लघु वन उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होगा. समारोह में श्रम मंत्री राज पलिवार, बोरियो विधायक ताला मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता आदि मौजूद थे