Dumka News: रबी खेती के लिए नहर से छोड़ा गया 50 क्यूसेक पानी

बी खेती की तैयारी के मद्देनजर मयूराक्षी बायां तट मुख्य नहर से फिलहाल 50 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 5:41 PM
an image

रानीश्वर. रबी खेती की तैयारी के मद्देनजर मयूराक्षी बायां तट मुख्य नहर से फिलहाल 50 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वर्तमान में किसानों के खेतों में धान की पकी हुई फसल खड़ी है. इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए नहर से सीमित मात्रा में पानी छोड़ा गया है. नहर से छोड़े गए पानी का उपयोग विशेष रूप से सरसों की फसल के लिए सिंचाई के उद्देश्य से किया जा रहा है. किसानों के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है. हालांकि, जिन किसानों के खेतों में धान की फसल अभी पकी हुई है, उन्होंने इस समय नहर में पानी छोड़ने पर आपत्ति जताई है. सूत्रों के अनुसार, धान की कटाई पूरी हो जाने के बाद नहर से पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी ताकि रबी फसल के लिए आवश्यक सिंचाई सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version