देवघर जा रहे थे माइंस अफसर

सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा की थी गाड़ी पैसा कहां से आया, पता लगाने में जुटी दुमका पुलिस दुमका/रांची : दुमका पुलिस ने वहां के सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा के वाहन से शुक्रवार को आठ लाख 15 हजार पांच सौ रुपये जब्त किये हैं. यह राशि उस वक्त जब्त की गयी, जब सहायक खनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:29 AM

सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा की थी गाड़ी

पैसा कहां से आया, पता लगाने में जुटी दुमका पुलिस

दुमका/रांची : दुमका पुलिस ने वहां के सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा के वाहन से शुक्रवार को आठ लाख 15 हजार पांच सौ रुपये जब्त किये हैं. यह राशि उस वक्त जब्त की गयी, जब सहायक खनन पदाधिकारी दुमका से देर शाम वापस अपने घर के लिए देवघर जा रहे थे.

इसी क्रम में तालझारी के पास पुलिस ने जांच-पड़ताल की, तो यह रुपये बरामद किये गये. श्री शर्मा दुमका में पदस्थापित हैं, लेकिन देवघर से वे आना-जाना किया करते हैं. एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि कल जानकारी मिली थी कि सहायक खनन पदाधिकारी बड़ी राशि लेकर दुमका से देवघर जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली. पैसा कहां से आया है और किस काम के लिए ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.

सुरश शर्मा का हो चुका है तबादला

सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा का तबादला पाकुड़ जिला में कर दिया गया है. सोमवार को ही उनके द्वारा अपना प्रभार दिये जाने की चर्चा थी. इस बात को लेकर भी चर्चा तेज है कि तबादले की खबर के बाद से पिछले दो-तीन दिनों से जिला खनन कार्यालय में बड़ी तेजी से वैसी संचिकाएं निपटायी गयी थीं, जो लंबे समय से पेंडिंग थीं. कई खनन माफियाओं का जमघट भी कार्यालय में देखा जा रहा था.

गलत ढंग से नहीं ले जा रहा था पैसा : शर्मा

सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि वे पैसे गलत ढंग से नहीं ले जा रहे थे. ये पैसे खनिज व्यवसायी मानिकचंद बागड़ी व ओमप्रकाश के थे. उन्होंने उनके ड्राइवर को दिया था, ताकि वह मानिकचंद के भगीने को दे दें. इन पैसों को इनकम टैक्स में जमा किया जाना था.

Next Article

Exit mobile version