महापुरुषों की प्रतिमा को किया जाय संरक्षित

दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी ने उपराजधानी दुमका में स्थापित की गयी विभिन्न की प्रतिमा को संरक्षित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम किया. गांधी मैदान में ही बापू की प्रतिमा के सामने यह अनशन हुआ. कांग्रेसियों ने गांधी जी के साथ–साथ स्वामी विवेकानंद, भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद सिदो–कान्हू, शहीद तिलकामांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 4:12 AM

दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी ने उपराजधानी दुमका में स्थापित की गयी विभिन्न की प्रतिमा को संरक्षित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम किया. गांधी मैदान में ही बापू की प्रतिमा के सामने यह अनशन हुआ.

कांग्रेसियों ने गांधी जी के साथसाथ स्वामी विवेकानंद, भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद सिदोकान्हू, शहीद तिलकामांझी आदि की प्रतिमा को संरक्षित सुसज्जित करने के लिए आवश्यक पहल किये जाने, महारो चौक में प्रस्तावित पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित कर उस चौक का नामकर इंदिरा चौक करने, गांधी मैदान के आसपास शराब मांस की बिक्री तथा असामाजिक तत्वों की अड्डाबाजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

अनशन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामल किशोर सिंह, डॉ इरफान अंसारी, प्रो स्टीफन मरांडी, प्रेम कुमार साह, निरंजन कुमार अग्रवाल, अरबिंद कुमार, मो लतीफ, चंद्रशेखर यादव, बुधन मरांडी, प्रो मनोज अंबष्ठ, सागेन मुमरू, महेश राम चंद्रवंशी, संजीत कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

श्रमदान से गड्ढे को भरा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दुमका विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चंदन दे के नेतृत्व में श्रमदान करते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में सड़क में उभरे गड्डों को भरा गया. इसमें दिनेश शर्मा, प्रेमलाल शर्मा, संतोष शर्मा, पवन कुमार, पंकज टुडू आदि मौजूद थे.

कार्यकर्ताओं ने की सफाई

दुमका लोकसभा युवा कांग्रेस इकाई द्वारा राशिद इमाम की पहल पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफसफाई की गयी तथा रंगरोगन किया गया. इस कार्य में अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, अरबिंद रजक, मो समशुद्दीन, मो अजीज, रंजीत मिश्र, संतोष शर्मा,जयप्रकाश महतो आदि की भूमिका अहम रही.

Next Article

Exit mobile version