अवैध संबंध : महिला व पुरुष को ग्रामीणों ने घंटों पोल से बांधा
दुमका : दुमका जिले के कुरुवा गांव में बीती रात अवैध संबंध के मामले में एक महिला के घर में घुसे हुए एक शख्स को ग्रामीणों ने धर दबोचा और बस्ती में एक पोल से बांधे रखा. मिली जानकारी के मुताबिक कुरुवा की एक महिला जिसके पति की छह माह पहले मौत हो चुकी है, […]
दुमका : दुमका जिले के कुरुवा गांव में बीती रात अवैध संबंध के मामले में एक महिला के घर में घुसे हुए एक शख्स को ग्रामीणों ने धर दबोचा और बस्ती में एक पोल से बांधे रखा. मिली जानकारी के मुताबिक कुरुवा की एक महिला जिसके पति की छह माह पहले मौत हो चुकी है, उसके घर में एक बढ़ई मिस्त्री कल देर रात घुस गया था. महिला के घर उसका अक्सर आना जाना था.
पुरुष भी शादी शुदा है तथा उसके तीन बच्चे हैं, जबकि विधवा दो बच्चों की मां है. कहा जा रहा है कि सोमवार के रात लगभग 11 बजे ग्रामीणों ने महिला के घर के दरवाजे में तब बाहर से कुंडी लगा दी जब वह शख्स कमरे के अंदर था. ग्रामीणों ने दोनों के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाया और मंगलवार के सुबह 6 बजे दोनों को कमरे से बाहर निकाल कर बिजली के खंभे में बांध दिया गया जिस दौरान युवक की पिटाई भी की गयी.
अवैध संबंध को मुद्दा बनाने वालों ने युवक पर जुर्माना भी लगाया गया, पर वह 50 की वजाय 5 हजार रुपये तक देने को तैयार हुआ. प्रधान की उपस्थिति में पंचों ने उस युवक को महिला को अपने साथ रखने का फैसला सुनाया तथा उसे उसके साथ ही रसिक पुर भेज दिया.