दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय ने सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो योगेंद्र प्रसाद राय, मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो(डॉ) एनके अंबष्ठ, उप पुस्तकालय अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह तथा सामान्य शाखा के एक कर्मचारी एसएस ठाकुर के वतन पर रोक लगा दी गयी है.
वेतन पर रोक लग जाने से इनके सितंबर महीने का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ प्रकाश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इन चारों के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगायी गयी है तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक कर्मचारी बिना आवेदन दिये ही अवकाश पर पाये गये थे, जबकि अन्य ने छुट्टी के लिए आवेदन तो दिया था, लेकिन छुट्टी को लेकर कारण आदि स्पष्ट नहीं किया था.