स्टीयरिंग फंस जाने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, लगा जाम
जामा : दुमका-देवघर मुख्य पथ पर महारो पुल के समीप बीच सड़क पर एक मालवाहक ट्रक की स्टीयरिंग फंस जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लगभग सौ फीट गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गया. इस ट्रक को लेकर उसका चालक देवघर से शिकारीपाड़ा की ओर स्टोन चिप्स लाने के लिए जाने […]
जामा : दुमका-देवघर मुख्य पथ पर महारो पुल के समीप बीच सड़क पर एक मालवाहक ट्रक की स्टीयरिंग फंस जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लगभग सौ फीट गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गया.
इस ट्रक को लेकर उसका चालक देवघर से शिकारीपाड़ा की ओर स्टोन चिप्स लाने के लिए जाने वाला था. ट्रक के गिरने और फिर उसे उठाने तक के दौरान बीच सड़क पर दोनों छोर से लंबा जाम लग गया. क्रेन से ट्रक को उठवाया गया, तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.