सीएम आज टाटा धर्मशाला का व 23 को सुपर ग्रिड का करेंगे उद्घाटन

बासुकिनाथ/दुमका : ख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ की नगरी बासुकिनाथ पहुंचेंगे. पवित्र शिवगंगा के पश्चिमी तट पर टाटानगर बासुकीनाथ मंडली द्वारा नवनिर्मित भव्य टाटा धर्मशाला बासुकी वाटिका का उदघाटन करेंगे. इस मौके पर श्रम मंत्री राज पालिवार एवं जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख भी उपस्थित रहेंगे. धर्मशाला के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:48 AM
बासुकिनाथ/दुमका : ख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ की नगरी बासुकिनाथ पहुंचेंगे. पवित्र शिवगंगा के पश्चिमी तट पर टाटानगर बासुकीनाथ मंडली द्वारा नवनिर्मित भव्य टाटा धर्मशाला बासुकी वाटिका का उदघाटन करेंगे.
इस मौके पर श्रम मंत्री राज पालिवार एवं जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख भी उपस्थित रहेंगे. धर्मशाला के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह एवं सचिव कैलाश चंद्र अग्रवाल अन्य सदस्यों के साथ जमशेदपुर से यहां पहुंच कर सीएम के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं.
वहीं 23 जुलाई को मुख्यमंत्री मदनपुर सुपर ग्रिड का उद्घाटन करेंगे. यह ग्रिड बनकर तैयार हो चुका है. नवनिर्मित 220 केवीए का यह ट्रांसमिशन लाइन 74 किलोमीटर लंबा है. राज्य में पहली बार इनता लंबा ट्रांसमिशन लाइन चार्ज हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version