अज्ञात वाहन से बालक घायल

काठीकुंड : दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात स्कार्पियो की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना काठीकुंड से ठीक पहले चंदरपुरा गांव के पास हुई है. घायल संतोष टुडु चंद्रपुरा गांव स्थित संत थॉमस इंगलिश मिडियम स्कूल का छात्र है और वह इसी स्कूल के छात्रवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 9:07 AM
काठीकुंड : दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात स्कार्पियो की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना काठीकुंड से ठीक पहले चंदरपुरा गांव के पास हुई है.
घायल संतोष टुडु चंद्रपुरा गांव स्थित संत थॉमस इंगलिश मिडियम स्कूल का छात्र है और वह इसी स्कूल के छात्रवास में रहकर पढ़ाई करता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष मुख्य सड़क पार कर शौच के लिए नदी गया था और वापस आने के क्रम में अज्ञात स्कार्पियो वाहन की चपेट में आ गया. इसके बाद उसे तुरंत पास के रिंचि अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. दुर्घटना में संतोष का एक पैर टूट गया है और सिर पर भी चोट लगी है. रिंची अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है. वही विद्यालय के छात्रवास में रहने वाले बच्चों के लिए छात्रवास में न तो नहाने की कोई व्यवस्था है और ना ही शौच की. इस छात्रवास में करीब 100 से ज्यादा बच्चे रहते हैं,
इसके बावजूद मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गई है, यही वजह है कि बच्चों को नहाने व शौच के लिए पास के नदी में सड़क पार कर जाना पड़ता है. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अब भी अगर छात्रवास प्रबंधन इस ओर किसी प्रकार की पहल नहीं करता है, तो आगे भी कई दुर्घटनाएं घटित हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version