साइबर क्राइम की जांच को पहुंची जामनगर पुलिस
दुमका : साइबर क्राइम के एक मामले में गुजरात के जामनगर की पुलिस दुमका पहुंची हुई है. मामला मोबाइल पर एक युवती को फोन कर धोखे से एटीएम का पिन नंबर ले लेने तथा उसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लेने से जुड़ा हुआ है. युवती को जिस नंबर से कॉल किये गये थे, वह नंबर दुमका […]
दुमका : साइबर क्राइम के एक मामले में गुजरात के जामनगर की पुलिस दुमका पहुंची हुई है. मामला मोबाइल पर एक युवती को फोन कर धोखे से एटीएम का पिन नंबर ले लेने तथा उसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लेने से जुड़ा हुआ है.
युवती को जिस नंबर से कॉल किये गये थे, वह नंबर दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के युवक के नाम पर है. जिसके आधार पर जामनगर पुलिस छानबीन करते हुए वहां के एसपी प्रदीप सैजुल के निर्देश पर दुमका पहुंची हुई है. दुमका पहुंचे जामनगर पुलिस के हेड काउंस्टेबल जसवंत सिंह एवं एन सोलंकी ने इस बाबत दुमका एसपी से भी मुलाकात की और फिर कार्रवाई के लिए सरैयाहाट रवाना हो गये.
मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल से जामनगर की उक्त युवती से एटीएम का पिन लेकर 19950 रुपये की निकासी क ी गयी थी. मामले में सिटी-बी डिविजन पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 80/2015 में भादवि की दफा 419 आइटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आंध्र प्रदेश की पुलिस भी दुमका पहुंची थी तथा पुलिस लाइन के निकट एक दुकान चलाने वाले युवक को इसी तरह के साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ लेती गयी थी.