आयुक्त ने प्रमंडल के सभी डीसी व एसपी को किया हाई अलर्ट

दुमका : आयुक्त एल ख्यांगते ने संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को प्रमंडल में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहने एवं आपदा की प्रत्येक स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रखंड के बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 1:36 AM
दुमका : आयुक्त एल ख्यांगते ने संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को प्रमंडल में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहने एवं आपदा की प्रत्येक स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ क्षेत्र में भ्रमण कर वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लें तथा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने संताल परगना प्रमंडल के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को भी आपदा के मद्देनजर स्व विवेक से निर्णय लेने तथा लोगों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है. एक अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवातीय तूफान के प्रभाव के कारण तेज हवा के साथ वर्षा एवं वज्रपात की घटना हो सकती है.
आयुक्त एल ख्यांगते ने प्रमंडल के सभी लोगों से एहतियात बरतने एवं किसी भी प्रकार की घटना होने पर निकटतम प्रशासनिक अधिकारी एवं थाना व अन्य अधिकारी को सूचना देने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version