डूबे छह बच्चों में से पांच के शव मिले

मयुराक्षी नदी हादसा दुमका : मयुराक्षी नदी के हरिपुर घाट में डूबे छह लड़कों में से पांच के शव अब तक बरामद कर लिये गये हैं. वहीं पवन मंडल नाम का एक छात्र वह लापता है. गुरुवार को मितेश सिन्हा व अमन राज का शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया. इससे पहले कल बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 7:07 AM

मयुराक्षी नदी हादसा

दुमका : मयुराक्षी नदी के हरिपुर घाट में डूबे छह लड़कों में से पांच के शव अब तक बरामद कर लिये गये हैं. वहीं पवन मंडल नाम का एक छात्र वह लापता है. गुरुवार को मितेश सिन्हा व अमन राज का शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया.

इससे पहले कल बुधवार को रितिक सिंह, राजदीप झा एवं हर्षित जायसवाल का शव बरामद कर लिया गया था.

आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने भागलपुर के अमन राज का शव हिजला पानी टंकी के निकट नदी से निकाला. बाद में मितेश सिन्हा का शव मयुराक्षी नदी के पीपरा घाट से बरामद किया गया. इसी पीपरा घाट के पास पुसारो और पीपरा नदी मयुराक्षी नदी में मिलती है.

इन दोनों स्थानों पर स्थानीय लोग काफी देर तक पवन को तलाशते रहे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. बाद में एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ विजयपुर से नोनीहथवारी तक पवन को ढूंढती रही, पर कोई सफलता नहीं मिली.

डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी विपुल शुक्ला भी बारी-बारी से वहां पहुंचे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार तथा डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार लगातार कैंप किये रहे.

Next Article

Exit mobile version