बासुकिनाथ : डेढ़ लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बासुकिनाथ. विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. तकरीबन सवा लाख से भी ज्यादा कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 3:07 AM

बासुकिनाथ. विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. तकरीबन सवा लाख से भी ज्यादा कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजता रहा.

मंदिर प्रांगण में शिवलोक नजारा था. बैद्यनाथधाम में बाबा का जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों की भारी भीड़ देर रात तक बासुकिनाथ पहुंचेगी. महिला श्रद्धालुओं ने भी कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. रांची से पहुंचे विशेष एएसपी धनंजय कुमार ने मंदिर गर्भगृह का कमान संभाल रखी थी.

Next Article

Exit mobile version