गैस वितरक के घर चोरी

पांच लाख नकद सहित 11 लाख की चोरी शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा बाजार में भारत एलपीजी गैस के डीलर बबलू मंडल के घर में शनिवार को भीषण चोरी की घटना हुई है. श्री मंडल अपने पूरे परिवार के साथ सुबह घर में ताला जड़कर पूजा करने के लिए मोहलपहाड़ी गये थे. वहां से शाम में जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 2:55 AM

पांच लाख नकद सहित 11 लाख की चोरी

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा बाजार में भारत एलपीजी गैस के डीलर बबलू मंडल के घर में शनिवार को भीषण चोरी की घटना हुई है. श्री मंडल अपने पूरे परिवार के साथ सुबह घर में ताला जड़कर पूजा करने के लिए मोहलपहाड़ी गये थे.

वहां से शाम में जब वे और उनका पूरा परिवार लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था और सारे सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने घर में रखे लगभग पांच लाख रुपये नगद के साथसाथ 15 भर सोना और चांदी के कई जेवरातों की चोरी कर ली. स्वर्णाभूषण की कीमत भी लगभग छह लाख रुपये आंकी गयी है.

शिकारीपाड़ा थाना के एएसआई अयोध्या प्रसाद ने बताया कि घटना के बावत पुलिस ने श्री मंडल के घर जाकर पड़ताल की है. चोरों के बारे में पता लगाने और उनके धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.

चाहरदिवारी से घुसे चोर

आशंका जतायी जा रही है कि चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी की बारदात को अंजाम दिया था. दो मंजिले इस मकान में बाहर की ओर चाहरदिवारी है, जिसे तड़प कर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया था. चोरों ने मेन गेट सहित तीनचार तालों को तोड़ दिया था और सिर्फ निचले तल, बल्कि उपरी तल में भी पहुंचकर कीमती सामानों पर हाथ साफ किया. बबलू मंडल ने बताया कि चोर गैस एजेंसी के कागजात भी चोरी कर ले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version