राष्ट्रीय संताली फिल्म महोत्सव का समापन, बाबूलाल ने कहा
दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेशनल संताली फिल्म एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया है. रविवार को इसकी घोषणा दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय संताली फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर की गयी.
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्री मरांडी ने संताली फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की प्रशंसा की और हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि संताली फिल्म के कलाकारों व संताली फिल्म इंडस्ट्री को मदद करने की कोशिश होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संताल समाज का कला-संस्कृति से गहरा लगाव रहा है.
यही वजह है कि संताली फिल्में तैयार करने के लिए समाज के युवा आगे बढ़ रहे हैं, दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यह अच्छी बात है. हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकार तो जितना पैसा मिलता है, वैसी कला दिखाते हैं. पैसे कम मिले, तो वे फिल्म साइन भी नहीं करते. जबकि संताली फिल्म के कलाकार हृदय की भावना से अपनी कला को बखूबी प्रदर्शित कर रहे हैं. वे व्यवसाय के रुप में इसे नहीं बनाते. यह बहुत सराहनीय है. सरकारी स्तर पर निश्चित तौर पर इसे बढ़ावा मिलनी चाहिए.