डायरिया से एक दर्जन से अधिक बीमार
सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के बाबुपूर गांव में डायरिया के प्रकोप से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. जिनका इलाज सरैयाहाट अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़ितों में संतोष दास (33 वर्ष), कमल दास (60 वर्ष), गणेश दास (5 वर्ष), फुलमणी देवी (40 वर्ष), खुशबू कुमारी (12 वर्ष), गायत्री कुमारी (8 वर्ष), रूबी […]
सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के बाबुपूर गांव में डायरिया के प्रकोप से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. जिनका इलाज सरैयाहाट अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़ितों में संतोष दास (33 वर्ष), कमल दास (60 वर्ष), गणेश दास (5 वर्ष), फुलमणी देवी (40 वर्ष), खुशबू कुमारी (12 वर्ष), गायत्री कुमारी (8 वर्ष), रूबी देवी (33 वर्ष), ममता देवी (33 वर्ष), शांति देवी (40 वर्ष), भगनी देवी (35 वर्ष) व अरुण दास (34 वर्ष) है. इसके अलावे गांव में भी कई लोग डायरिया की चपेट में है. प्रकोप से गांव के लोग काफी भयभीत हैं. हालांकि अभी स्थिति नियंत्रित बतायी जा रही है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि उक्त गांव के हरिजन टोला में डायरिया कुछ दिनों से फैला हुआ है. पिछले एक सप्ताह से इक्का-दुक्का स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए पहुंच रहे थे. बुधवार को डायरिया से पीड़ित 11 व्यक्ति को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जिसका इलाज चल रहा है. सबों की स्थिति नियंत्रण में है. गांव में गंदगी फैली हुई है. चापानल के पास भी गंदगी है. इस बरसात के मौसम में उबाल कर पानी पीने की सलाह दी गयी है.