अलग-अलग दुर्घटना में पांच घायल, दो गंभीर

दुमका कोर्ट : शहर में तेजी एवं लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाना युवाओं का शौक बन गया है. मंगलवार को तेज बाईक का ही शिकार एक युवक बन गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कड़हरबिल निवासी राज गुप्ता को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ईलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:30 AM
दुमका कोर्ट : शहर में तेजी एवं लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाना युवाओं का शौक बन गया है. मंगलवार को तेज बाईक का ही शिकार एक युवक बन गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कड़हरबिल निवासी राज गुप्ता को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया.
लेकिन वहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया. वहीं इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक को भी हल्की चोटें लगी है, जिसका ईलाज सदर असपताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने बाईक को जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज गुप्ता घर के सामने सड़क किनारे टेम्पो की राह देख रहा था, क्योंकि उसे टीन बाजार स्थित अपने पिता के दुकान में खाना पहुंचाने जाना था.
इसी क्रम में तेज गति से लहराते हुए बाईक चलाकर आ रहे एक युवक ने उसे धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल चला रहे युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारूडीह के लखन हेंब्रम के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक शराब के नशे में था और तेज गति से बाईक चला रहा था, जिससे यह दुर्घटना घटी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते प्रतिदिन कुछ युवकों को तेजी से लहराते हुए बाईक चलाते देखा जाता है, लेकिन पुलिस उन युवकों को पकड़ने की जहमत नहीं उठात. उन्हें लगता है कि शायद वे लड़के किसी रसुखदार परिवार के होंगे, यही वजह है कि पुलिस भी उन्हें देखकर अनदेखा कर देती है.

Next Article

Exit mobile version