पति मांगता था शराब के लिए पैसे, मना किया तो पीटा

दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना पुलिस ने पत्नी को प्रताडि़त किये जाने के मामले में कालीपाथर के अरुण पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तुलु देवी ने अपने पति अरूण पाल के विरूद्ध भादवि की धारा 323 एवं 498 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने पति पर पैसे की मांग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:37 AM
दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना पुलिस ने पत्नी को प्रताडि़त किये जाने के मामले में कालीपाथर के अरुण पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तुलु देवी ने अपने पति अरूण पाल के विरूद्ध भादवि की धारा 323 एवं 498 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने पति पर पैसे की मांग करने और नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.
उसका आरोप था कि 24 अगस्त को उसका पति नशे में धुत होकर उससे पैसे मांगने लगा और मना करने पर बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई. एक बार तो उसके पति ने ही जहर पी लिया था. पति और उसके ससुर दोनों ने जुआ में हारकर संपत्ति को गिरवी रख दिया है. तुलु देवी बताती है कि वह मुढ़ी भुजकर परिवार का भरण पोषण करती है और उसके पति उससे शराब पीने के पैसे मांगता है, नहीं देने पर मारपीट करता है.

Next Article

Exit mobile version