विश्वविद्यालय में की तालाबंदी

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा बीएड का कोर्स फी बढ़ाये जाने के मामले में छात्र आक्रोश में हैं. सोमवार को तकरीबन चार सौ से अधिक छात्र छात्रायें बसों में सवार होकर दिग्घी पहुंचे और तालाबंदी कर दी. इससे पहले छात्रों ने वीसी डॉ कमर अहसन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. उग्र छात्रों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 1:19 AM
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा बीएड का कोर्स फी बढ़ाये जाने के मामले में छात्र आक्रोश में हैं. सोमवार को तकरीबन चार सौ से अधिक छात्र छात्रायें बसों में सवार होकर दिग्घी पहुंचे और तालाबंदी कर दी.
इससे पहले छात्रों ने वीसी डॉ कमर अहसन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. उग्र छात्रों की यह भीड़ कुलसचिव के कार्यालय कक्ष के अंदर घुस गयी, जहां मौजूद छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं सहायक कुलसचिव इग्निसियस मरांडी ने छात्रों से बातचीत की.
सहायक कुलसचिव ने छात्रों से बातचीत में फी बढ़ाने को लेकर अपनी मजबूरियां भी बतायी. कई आश्वासन भी दिये. छात्रों से लिया ज्ञापन कुलपति तक पहुंचा देने का भरोसा दिलाया.
नहीं पहुंचे थे वीसी-प्रोवीसी
आंदोलन की आशंका को देखते हुए न तो वीसी डॉ कमर अहसन दिग्घी परिसर पहुंचे थे और न ही प्रोवीसी सत्यनारायण मुंडा. यहां तक की कुलसचिव डॉ पीके घोष भी दिग्घी कैम्पस में उस वक्त नहीं थे, जब छात्र आंदोलन के लिए पहुंचे थे. कैम्पस में चरचा थी कि वीसी अपने आवास से ही कामकाज निबटा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version