राजमहल : मरीजों का नहीं किया इलाज

राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल के पदस्थापित डॉ रतन हेंब्रम पर बुधवार की रात इलाज नहीं करने व परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह मरीज के परिजन व नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता व उनके समर्थकों के साथ डॉक्टर के विरोध में हंगामा किया. नशे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 8:18 AM
राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल के पदस्थापित डॉ रतन हेंब्रम पर बुधवार की रात इलाज नहीं करने व परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह मरीज के परिजन व नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता व उनके समर्थकों के साथ डॉक्टर के विरोध में हंगामा किया.
नशे में ड्यूटी पर थे डाॅक्टर !
काशिमबाजार निवासी मंजु देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह बुधवार की रात अपनी पोती का इलाज कराने अस्पताल पहुंची, तो शराब के नशे में धुत डॉ हेंब्रम ने इलाज नहीं किया. बोलने पर भद्दी बातें बोलने लगे. उसी समय अन्य परिजन भी अपने मरीजों को लेकर बिना इलाज के छटपटा रहे थे. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गुप्ता ने भी कहा कि डॉ हेम्ब्रम अकसर शराब पीकर अस्पताल में रहते हैं. इसकी शिकायत कई बार सिविल सर्जन साहिबगंज को की गयी है. बावजूद कोई पहल नहीं हुई.
होगी मेडिकल जांच : एसडीओ
हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीओ संजीव कुमार बेसरा व थाना प्रभारी मनोज कुमार अस्पताल पहुंचकर सभी को शांत कराया.
एसडीओ श्री बेसरा ने कहा कि डॉ हेम्ब्रम की मेडिकल जांच कराकर विभागीय व कानूनी कारवाई की जायेगी. उन्होंने थाना प्रभारी को अविलंब डॉ हेम्ब्रम को हिरासत में लेने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version