शिक्षक दिवस पर पांच शिक्षक होंगे सम्मानित
बासुकिनाथ : बाबा बासुकिनाथ पार्वती महाविद्यालय जरमुंडी गरडी में शिक्षक दिवस पर शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पूर्व सांसद तथा महाविद्यालय के संरक्षक सचिव अभयकांत प्रसाद ने बताया कि शिक्षक दिवस पर प्रखंड के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. जिसमें चयन समिति द्वारा जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के पांच […]
बासुकिनाथ : बाबा बासुकिनाथ पार्वती महाविद्यालय जरमुंडी गरडी में शिक्षक दिवस पर शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पूर्व सांसद तथा महाविद्यालय के संरक्षक सचिव अभयकांत प्रसाद ने बताया कि शिक्षक दिवस पर प्रखंड के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा. जिसमें चयन समिति द्वारा जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के पांच शिक्षकों का चयन किया गया है. चयनित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.
चयनित शिक्षकों की सूची
चयनित शिक्षकों की सूची में राजकीय मध्य विद्यालय घोरमारा के अमरेंद्र कुमार यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरडीहा के नंद किशोर बास्की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रदीप का रंजना दे, यूपीएस सीमरा का गणेश ईश्वर तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चंपातरी का दीनानाथ को सम्मानित किया जायेगा.
ज्ञात हो कि पार्वती महाविद्यालय में पिछले छह वर्षों से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है. कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रवीणचंद्र कांति, मांगन प्रसाद राव आदि लगे हुए हैं.