तूफान ने मचायी तबाही

जिले में 175 घर हुए क्षतिग्रस्त, 1500 पेड़ गिरे बासुकिनाथ : चक्रवाती तूफान फेलिन ने जरमुंडी प्रखंड में अपना व्यापक असर दिखाया. करीब तीन दर्जन घरों को चक्रवाती तुफान फैलिन ने अपने चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त किया. प्रखंड के पहरीडीह, झाझा, पाटवे, हथडूबा गांव सहित अन्य क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान व मुसलाधार बारिश का व्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 4:45 AM

जिले में 175 घर हुए क्षतिग्रस्त, 1500 पेड़ गिरे

बासुकिनाथ : चक्रवाती तूफान फेलिन ने जरमुंडी प्रखंड में अपना व्यापक असर दिखाया. करीब तीन दर्जन घरों को चक्रवाती तुफान फैलिन ने अपने चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त किया. प्रखंड के पहरीडीह, झाझा, पाटवे, हथडूबा गांव सहित अन्य क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान मुसलाधार बारिश का व्यापक असर दिखा.

रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे चक्रवाती तूफान गांवों को चपेट में लेते हुए आगे निकल गया. फेलिन प्रभावित गांवों में चारों और अफरातफरी मच गयी. त्योहार के इस मौसम में प्रभावित परिवारों में मायूसी छा गयी.

Next Article

Exit mobile version