नि:शक्तों ने दिया धरना
दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को झारखंड विकलांग संघर्ष मोरचा के बैनर तले नि:शक्तों ने रेलवे स्टेशन परिसर में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मोहन साह के नेतृत्व में धरना दिया. धरना के माध्यम से नि:शक्तों ने 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन रेलवे आसनसोल मंडल के मंडल प्रबंधक के नाम स्टेशन प्रबंधक को सौंपा […]
दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को झारखंड विकलांग संघर्ष मोरचा के बैनर तले नि:शक्तों ने रेलवे स्टेशन परिसर में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मोहन साह के नेतृत्व में धरना दिया. धरना के माध्यम से नि:शक्तों ने 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन रेलवे आसनसोल मंडल के मंडल प्रबंधक के नाम स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया.
जिसमें नि:शक्तों के लिए रैम की व्यवस्था करने, वाद्यरहित शौचालय, व्हील चेयर, स्ट्रेकचर, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए सुविधा देने, विकलांग की बोगी में केवल विकलांग को यात्रा करने देने, दुमका स्टेशन में चतुर्थवर्गी पद पर नि:शक्तों को 3 प्रतिशत आरक्षण देने आदि मांग शामिल हैं. धरना को केंद्रीय अध्यक्ष मोहन साह, प्रदेश अध्यक्ष बलेश्वर राम, निरंजन साह, ममता देवी, फारूक अंसारी ने संबोधित किया. धरना में लोजपा के अध्यक्ष गिरधारी झा, महासचिव हेमंत श्रीवास्तव, पुतुल देवी, रेखा देवी, शर्मिला देवी, शिवानी देवी, फलीया देवी, सरस्वती देवी, बलदेव मिर्धा, राधेश्याम कापरी, नूरजहां, प्रधान सोरेन, निरंजन साह, शिवनंदन महतो, उमेश मरांडी, अनीता देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थे.