आयुक्त ऑफिस समक्ष किया प्रदर्शन
दुमका : झारखंड दफादार चौकीदार संघ एवं झारखंड ग्रामीण पुलिस संघ के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया. जिसमें रिक्त बीट पर बहाली का आदेश रद्द कर चौकीदारी मैनुअल के मुताबिक आश्रितों को बहाल […]
दुमका : झारखंड दफादार चौकीदार संघ एवं झारखंड ग्रामीण पुलिस संघ के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया. जिसमें रिक्त बीट पर बहाली का आदेश रद्द कर चौकीदारी मैनुअल के मुताबिक आश्रितों को बहाल करने, चौकीदार नियमावली 2015 में संशोधन कर धारा 5 (1) में संघ प्रतिनिधि को सदस्य बनाने, धारा 7, 8, 10 एवं 15 में संशोधन करने, ऐवजी बहाली आदेश 3849 दिनांक 23 मई 2014 को रद्द करने, एसीपी-एमसीपी, ग्रेच्युटी, पेंशन, अवकाश, मातृत्व अवकाश, टीए-डीए, सेवापुस्त संधारण करने तथा मैनुअल के अनुरुप ही डयुटी लिए जाने की मांग की गयी.
राज्य सचिव चिंतामणि मंडल ने कहा कि अभी गृह विभाग के आदेशों के विरूद्ध रोड डियुटी, बैंक डियुटी, गश्ती, बीट से बाहर डियुटी, कैदी स्कॉट तथा थाना में लिए जानेवाली डियुटी ली जा रही है, जो अनुचित है. इसे बंद किया जाना चाहिए. श्री मंडल ने कहा कि मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो चौकीदार दफादार अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान करेंगे.
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में झारखंड ग्रामीण पुलिस संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, मो निजामुद्दीन, मो फिरोज अंसारी, अजीत कुमार पंडित, मंटु शर्मा, इंद्रजीत बाउरी, कल्याण प्रसाद तिवारी, महादेव मिर्धा वगैरह शामिल हुए.