चोरों के निशाने पर प्रोफेसर 2.50 लाख की हुई चोरी
दुमका कोर्ट : शहर के प्रोफेसर चोरों के निशाने पर आ गये हैं. चोर प्रोफेसर के घर उस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जब वे या तो ड्यूटी पर होते हैं या शहर से हीं बाहर गये होते हैं. एक ऐसी ही घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. एसपी काॅलेज […]
दुमका कोर्ट : शहर के प्रोफेसर चोरों के निशाने पर आ गये हैं. चोर प्रोफेसर के घर उस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जब वे या तो ड्यूटी पर होते हैं या शहर से हीं बाहर गये होते हैं.
एक ऐसी ही घटना को चोरों ने अंजाम दिया है. एसपी काॅलेज में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर मो मंजुर आलम के घर से चोरों ने आभूषणों सहित कुल 2.50 लाख की संपत्ति चुरा ली है. प्रो मंजुर आलम डंगालपाड़ा के निशार अहमद के मकान में अपने परिवार के साथ वर्षों से रह रहे हैं.
17 सितंबर को वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ भागलपुर गये थे और 22 सितंबर को लौटे. यहां आने के बाद जब अपने घर गये तो ताला टूटा हुआ पाया और अंदर जाकर देखा तो गोदरेज भी टूटा हुआ पाया. चोरों द्वारा चार भर सोना, 50-60 भर चांदी के गहने, लैपटॉप, मोबाइल और किमती सामान चोरी कर ली गई है. जिसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये हैं.