मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने मारपीट करने के मामले में मोचीपाड़ा गांधीनगर के रिंकी दास केा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मोचीपाड़ा गांधीनगर के राजू दास ने मोहल्ले के रिंकी दास के विरूद्ध नगर थाना में भादवि की धारा 323, 324, 448, 504 एवं 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के […]
दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने मारपीट करने के मामले में मोचीपाड़ा गांधीनगर के रिंकी दास केा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मोचीपाड़ा गांधीनगर के राजू दास ने मोहल्ले के रिंकी दास के विरूद्ध नगर थाना में भादवि की धारा 323, 324, 448, 504 एवं 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 22 सितंबर की रात के समय राजू साह रिक्शा चलाकर रात में जब घर पहुंचा, तो उसी समय शराब के नशे में रिंकी दास पहुंचा और घर में घुसने लगा.
जब इसका विरोध किया और घर में घुसने का कारण पूछा तो रड से मारकर घायल कर दिया.अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद : बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत चमराबहियार पंचायत खैरबनी गांव के समीप सड़क किनारे पुटूश के झाड़ी से तीस वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का अर्द्वनश् अवस्था में शव बरामद हुआ. मृतक के शरीर पर जख्म का निशान है, शव से बदबू आना शुरू हो गया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. झाड़ी के आसपास मृतक व्यक्ति का सर्ट एवं पेंट फेेंका हुआ मिला.