25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकडैम में फंसकर युवक की गयी जान

22 घंटे बाद मिला शव काठीकुंड : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझियाड़ा गांव में चेकडैम में फंसने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. डेम में फंसे युवक को 22 घंटे के बाद निकाला जा सका. घटना गुरूवार के दोपहर 2 बजे की हुई थी, जब ऊपर मंझियाड़ा का निवासी सुरेश मुर्मू अपने गांव […]

22 घंटे बाद मिला शव

काठीकुंड : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझियाड़ा गांव में चेकडैम में फंसने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. डेम में फंसे युवक को 22 घंटे के बाद निकाला जा सका. घटना गुरूवार के दोपहर 2 बजे की हुई थी, जब ऊपर मंझियाड़ा का निवासी सुरेश मुर्मू अपने गांव के ही एक युवक के साथ नदी मछली पकड़ने गया था.

सुरेश मछली पकड़ने के लिए चेकडैम में बने छेद पर पत्थर रखने जा रहा था. पर पानी के तेज बहाव के कारण पत्थर से उसका चेकडैम के मुंह बंद करने के लिए पत्थर रखने के लिए वह ज्यों ही झुका, पतथर की वजाय खुद उसक सिर पानी के बहाव से उस छेद में जा फंसा.

युवक को फंसा देख युवक भागते हुए गांव गये और उसके परिजनों और गांव वालो को इसकी सूचना दी. नदी में काफी पानी होने के कारण काफी प्रयास के बाद ग्रामीण शव तक पहंुचने में नाकाम रहे. 5 बजे मुफ्फसिल थाना को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी. सात बजे थाना के एएसआई एम उराव दल-बल के साथ घटनास्थल पहुचें. पानी कम करने के बाद जेसीबी मशीन से चेकडैम को तोड़ कर शव को निकालने का काफी प्रयास किया गया, पर सफलता नही मिल सकी.

दुबारा सुबह 5 बजे से ही ग्रामीण शव को निकालने में लग गए. इस दौरान प्रशासन ने शव को निकालने के लिए क्रैन भी मंगवाया, पर क्रेन घटनास्थल तक नही पहुंच पायी. हालांकि इतने समय में ग्रामीणों ने चेकडैम को तोड़ कर व पत्थर हटाकर शव को निकाल लिया था. मौके पर इंस्पेक्टर अजय कुमार केशरी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें