दुमका में डिजिटल मंच से भाषण देंगे प्रधानमंत्री

रांची/दुमका : झारखंड की उप राजधानी दुमका से प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शुकवार को दुमका आयेंगे. इसको लेकर सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. एसपीजी की चाक-चौबंद सुरक्षा के कारण एयरपोर्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 7:52 AM

रांची/दुमका : झारखंड की उप राजधानी दुमका से प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शुकवार को दुमका आयेंगे. इसको लेकर सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

एसपीजी की चाक-चौबंद सुरक्षा के कारण एयरपोर्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को उनकी क्या-क्या ड्यूटी है, पूरी जानकारी एक ब्रीफिंग के माध्यम से दी गयी.

डीएफएमडी से होकर गुजरेंगे लोग: पूरे मैदान को सुरक्षा घेरे में लेकर आम लोगों को कार्यकम स्थल में प्रवेश देने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी लगाये गये हैं, जिससे होकर लोगों को अंदर गुजरना होगा. वहीं, वीआइपी के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा वाहन पार्किंग के लिए भी अलग-अलग केटेगरी वाइज पड़ाव निर्धारित किया गया है.

आम लोगों के प्रवेश के लिए एयरपोर्ट की चहारदीवारी को तोड़ कर आम रास्ता बनाया गया है. नमो के भाषण को सुनने के लिए काफी ऊंचा और बड़ा स्टेज तैयार किया गया है. स्टेज पूरी तरह डिजिटल है. इस स्टेज पर जिस तरह से आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, उससे मोदी की डिजिटल इंडिया की झलक मिलती है. कोलकाता से साउंड सिस्टम और रांची से पंडाल के डेकोरेटर्स भी लगे हैं.

बड़े-बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि लोग आसानी से नमो के भाषण सुन सकें. पीएम मोदी के कार्यकम को लेकर जहां पूरी सरकार एक्टीव मोड में है, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता भी पूरे जोश में हैं. दुमका शहर सहित दुमका और अन्य जगहों को झंडा, बैनर, होर्डिंग्स से पाट दिया गया. मंत्री डॉ लुइस मरांडी स्वयं पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version