दुमका से शुरू करेंगे मुद्रा योजना

दुमका/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार काे झारखंड आयेंगे. वायुसेना के विमान से सुबह 10.15 बजे रांची पहुंचेंगे. खूंटी व दुमका में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पहले खूंटी जायेंगे. वहां सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करेंगे और कचहरी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. खूंटी से सीधे दुमका जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:27 AM
दुमका/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार काे झारखंड आयेंगे. वायुसेना के विमान से सुबह 10.15 बजे रांची पहुंचेंगे. खूंटी व दुमका में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पहले खूंटी जायेंगे. वहां सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करेंगे और कचहरी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. खूंटी से सीधे दुमका जायेंगे. वहां मुद्रा बैंक योजना का शुभारंभ करेंगे. एक लाख से अधिक लोगों के बीच 212 करोड़ रुपये का ऋण का वितरण किया जायेगा.
दुमका में मुफ्त गैस कनेक्शन याेजना का भी शुभारंभ करेंगे
दुमका में प्रधामंत्री मुद्रा बैंक योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत एक लाख से अधिक लोगों के बीच 212 करोड़ रुपये का ऋण का वितरण किया जायेगा. प्रधानमंत्री सांकेतिक रूप से करीब 10 लोगों को चेक सौंपेंगे. एक लाख बीपीएल परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन याेजना का शुभारंभ करेंगे.
दुमका स्थित मलुटी मंदिर के संरक्षण की योजना का भी अॉनलाइन उदघाटन करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया. कार्यक्रम काे लेकर दुमका हवाई अड्डा मैदान में दो लाख वर्ग फीट में पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. शहर के अलग-अलग जगहों पर 20 एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि लोग पीएम के कार्यक्रम को लाइव देख सकें.
डीएफएमडी से होकर गुजरेंगे लोग: पूरे मैदान को सुरक्षा घेरे में लेकर आम लोगों को कार्यकम स्थल में प्रवेश देने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी लगाये गये हैं, जिससे होकर लोगों को अंदर गुजरना होगा. वहीं, वीआइपी के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. वाहन पार्किंग के लिए भी अलग-अलग केटेगरी वाइज पड़ाव निर्धारित किया गया है.
आम लोगों के प्रवेश के लिए एयरपोर्ट की चहारदीवारी को तोड़ कर आम रास्ता बनाया गया है. नमो के भाषण को सुनने के लिए काफी ऊंचा और बड़ा स्टेज तैयार किया गया है. स्टेज पूरी तरह डिजिटल है. इस स्टेज पर जिस तरह से आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, उससे मोदी की डिजिटल इंडिया की झलक मिलती है.
कोलकाता से साउंड सिस्टम और रांची से पंडाल के डेकोरेटर्स भी लगे हैं. बड़े-बड़े स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि लोग आसानी से नमो के भाषण सुन सकें. पीएम मोदी के कार्यकम को लेकर जहां पूरी सरकार एक्टीव मोड में है, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता भी पूरे जोश में हैं. दुमका शहर सहित दुमका और अन्य जगहों को झंडा, बैनर, होर्डिंग्स से पाट दिया गया. मंत्री डॉ लुइस मरांडी स्वयं पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही हैं. 3.00 बजे बांका(बिहार) पहुंचेंगे. चुनावी सभा के बाद पू्र्णिया होते हुए दिल्ली लौट जायेंगे.
एसपीजी के हवाले कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम काे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. खूंटी सिविल कोर्ट परिसर, कचहरी मैदान और दुमका हवाई अड्डा मैदान को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है. दिन के नौ बजे से 11 बजे तक रांची और खूंटी जिले को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान दूसरा कोई विमान इस क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरेगा. रांची एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दोनों जिलों में सुरक्षा के लिए दो-दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियाें को तैनात किया गया है. खूंटी में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर दो आइएएस अफसर, 40 से अधिक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी तैनात किया गया है.
पहली बार खूंटी आयेंगे माेदी
प्रधानमंत्री श्री माेदी का खूंटी में पहली बार आगमन हो रहा है. वह खूंटी सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करेंगे. कचहरी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. सिविल कोर्ट परिसर से कचहरी मैदान तक सड़क का निर्माण किया गया है. कचहरी मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, जहां 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पीएम के लिए यहां रेस्ट रूम भी बनाया गया है. मंच के पीछे एक अटैच केमिकल टॉयलेट बनाया गया है. पीएम का हेलीकॉप्टर बिरसा कॉलेज मैदान में लैंड करेगा. यहां से वह सड़क मार्ग से सिविल कोर्ट परिसर व कचहरी मैदान जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version