सूदखोरी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी मुद्रा योजना
दुमका . मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुद्रा योजना सूदखोरी कुरीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह धरती अमर शहीद तिलकामांझी,सिदो, कान्हू, चांद, भैरव की कर्म स्थली है, जहां सूदखोरी के खिलाफ इंकलाब का ऐलान हुआ था. ऐसे स्थान से इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत होने से निश्चित तौर […]
दुमका . मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुद्रा योजना सूदखोरी कुरीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह धरती अमर शहीद तिलकामांझी,सिदो, कान्हू, चांद, भैरव की कर्म स्थली है, जहां सूदखोरी के खिलाफ इंकलाब का ऐलान हुआ था.
ऐसे स्थान से इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत होने से निश्चित तौर पर गांधी जी के सपने पूरे होंगे, जिन्होंने लघु और कुटीर उद्योगों की वकालत की थी. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जय जवान, जय किसान का नारा भी इसी से बुलंद होगा. क्योंकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था रोजगार के इकलौते स्त्रोत कृषि से ही मजबूत नहीं हो सकती. मुद्रा योजना से गांवों में लघु उद्योग विकसित होेंगे.
इज ऑफ डुइंग बिजनेस में झारखंड 3 नंबर पर : सीएम ने कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव है कि विश्व बैंक ने जहां गुजरात को ‘इज ऑफ डुइंग बिजनेस’ में पहला स्थान दिया है, वहां झारखंड भी तीसरे पायदान पर आ गया है.
बीपीएल को मुफ्त कनेक्शन : सीएम ने कहा कि देश में यह पहल पहला है, जहां राज्य सरकार और पेट्रोलियम मंत्रालय ने मिलकर सिर्फ एक वित्तीय वर्ष में एक लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा.