14 को बंद रहेगी दुमका की 350 दवा दुकानें

दुमका : झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के आहृवान पर दुमका के लगभग साढ़े तीन सौ दवा व्यवसायी 14 अक्तूबर को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत अपने अपने मेडिकल स्टोर्स को बंद रखेंगे. दुमका जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष महेश साह एवं सचिव अनिल कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:07 AM
दुमका : झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के आहृवान पर दुमका के लगभग साढ़े तीन सौ दवा व्यवसायी 14 अक्तूबर को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत अपने अपने मेडिकल स्टोर्स को बंद रखेंगे.
दुमका जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष महेश साह एवं सचिव अनिल कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आंदोलन सरकार द्वारा ई फार्मेसी को दिये जा रहे बढ़वा, ऑनलाईन बिक्री आदि के विरोध में है. उन्होंने बताया कि ऑनलाईन दवाईयों की खरीद खतरनाक व जानलेवा है.
समय रहते सरकार ने इसपर अंकुश नहीं लगाया, तो मानवता के लिए यह खतरनाक साबित होगा. ई फार्मेसी से वगैर परचे के दवा की खरीद, प्रतिबंधित दवाइयों की खुलेआम बिक्री को प्रोत्साहित करेंगे. निम्न गुणवत्ता व नशीली दवाओं की ऑनलाईन बिक्री को बढावा मिलेगा. इससे पूर्व बंदी को लेकर दवा व्यवसायियों ने बैठक की तथा उस दिन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाने का ऐलान किया.
यह जीवन रक्षक दवाइयां एसोसियेशन मेसर्स जीवन ज्योति मेडिकल के पास उपलब्ध करायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष आशीष कुमार दे, संयुक्त सचिव कामेश्वर गुप्ता, पूर्व सचिव मुक्तिनाथ उपाध्याय, जयप्रकाश गुप्ता, गोबिंद प्रसाद साह, विपिन अग्रवाल, नंद गोपाल मंडल, दीपक मंडल, अमित जायसवाल, संजय साह, सतीश जायसवाल, संजय जायसवाल, संजीत कुमार सिंह, सदानंद गोरायं आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version