बहाल हो समुचित स्वास्थ्य सेवा

दुमका : सदर अस्पताल में समुचित स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र चेतना संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख शिवनारायण कुमार ने तथा मंच संचालन महासचिव कुणाल कुमार ने की. धरना में संगठन प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने वर्त्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराजगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:08 AM
दुमका : सदर अस्पताल में समुचित स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र चेतना संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख शिवनारायण कुमार ने तथा मंच संचालन महासचिव कुणाल कुमार ने की.
धरना में संगठन प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने वर्त्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराजगी जतायी और कहा कि झारखंड गठन से अब तक सभी सरकार दुमका में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम रही है.
यहां साधारण बीमारियों का भी ईलाज मयस्सर नहीं है और गरीब अपना इलाज बाहर से ज्यादा पैसे खर्च कर करा पाने में समर्थ नहीं हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर वर्त्तमान सरकार अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाती है, तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रो हनीफ ने स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ कर दवाई वितरण में पारदर्शी लाने तथा अविलंब नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करने की दिशा में पहल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर जनता को मौलिक अधिकार से वंचित रखा गया तो अलग संताल परगना राज्य के गठन के लिए व्यापक आंदोलन किया जायेगा. धरना को उदय कांत पांडेय, शिवनारायण कुमार, कुणाल कुमार ने भी संबोधित किया.
मौके पर संप प्रभारी राजिव मिश्रा, सचिव बबलू मंडल, मो असरफ, हेमंत दास, अमित पाठक, संजरव दास, राजेश साहनी, हर्ष दास, संजीव दास, अनुपम सिंह, सोमनाथ दास, विपुल दास, संजीव पासवान, अमित दास, विवेक दास, महेश दास, सागर कापरी, अंकित केशरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version