गरीबी के आगे टूट चुकी थी मिली व जुही!

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चार में से दो बहनों की हो चुकी है शादी बासुकिनाथ. दिनेश मंडल को चार पुत्री व एक पुत्र है. दो पुत्री की शादी पहले ही हो चुकी है. ये दोनों बहनें इग्नू में डिग्री-टू में पढती थी. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मृतक लड़कियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 8:34 AM
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं
चार में से दो बहनों की हो चुकी है शादी
बासुकिनाथ. दिनेश मंडल को चार पुत्री व एक पुत्र है. दो पुत्री की शादी पहले ही हो चुकी है. ये दोनों बहनें इग्नू में डिग्री-टू में पढती थी. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.
मृतक लड़कियों के पिता दिनेश मंडल स्वयं सेवी संस्था में काम करते हैं. ये लोग मूलत: तालझारी थाना के काला डुमरिया गांव के स्थायी निवासी है. विगत 20 वर्षों से जरमुंडी में रह रहे हैं. जबकि उसकी माता सरस्वती देवी स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी सहिया साथी के रूप में काम करती है.
ग्रामीणों की जुटी भीड़
खबर फैलते ही घर के सामने ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतका के पिता ने घटना की जानकारी थाने में दी. सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, एएसआइ नारायण सिंह, गुप्तेश्वर तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना से आसपास के लोग स्तब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version