डीइओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक, कहा
दुमका नगर : जिला स्कूल के प्रशाल में मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदधिकारी देवीसल हांसदा ने की. श्री हांसदा ने सभी प्रधानाध्यापकों को पठन–पाठन कार्य रूटीन के माध्यम से कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि शिक्षक द्वारा वर्षवार पाठ योजना तैयार कर पाठ के अनुसार पठन पाठन करने, कमजोर वर्ग के बच्चों को चिह्न्ति कर अतिरिक्त वर्ग कक्ष में पढ़ायें. साथ ही वार्षिक माध्यमिक की जांच परीक्षाफल निकालने, टेबलेटिंग के माध्यम से रजिस्टर तैयार करने, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत लाभूक छात्र–छात्राओं का आधार कार्ड संख्या व बैंक खाता संख्या को बैंक में जमा करने के मामले में गंभीर हो जायेंगे.
श्री हांसदा ने कहा कि बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत नवम वर्ग में पढ़ रहे छात्राओं का विवरणी विहित प्रपत्र दो दिन के अंदर जमा किया जाय. 23 अक्तूबर को राजकीय कन्या विद्यालय में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मूल्यांकन कार्यशाला में भाग लेने, विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाने एवं अभिभावकों से बात करने, विद्यालय परिसर को साफ रखने का निर्देश दिया.
मौके पर राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो, प्राचार्या अजय कुमार गुप्ता, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार झा, जिला समन्वयक शिशिर कुमार घोष, शंकर प्रसाद, श्याम सुंदर दास, समार कुमार घोष, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सनातन सोरेन सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे.