जामा की युवती बरेली से बरामद
दुमका कोर्ट : जामा थाना क्षेत्र के गांव उदलखाप की एक युवती को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से बरामद किया है. युवती के भाई ने एक वर्ष पूर्व बहला–फुसला कर शादी करने या नौकरानी रखने के लिए बेच देने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले मे जामा थाना पुलिस ने […]
दुमका कोर्ट : जामा थाना क्षेत्र के गांव उदलखाप की एक युवती को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से बरामद किया है. युवती के भाई ने एक वर्ष पूर्व बहला–फुसला कर शादी करने या नौकरानी रखने के लिए बेच देने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मामले मे जामा थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से युवती को बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. मिली जानकारी के अनुसार उसने न्यायालय से कहा कि वह एक वर्ष पूर्व चचेरी बहन के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली शहर चली गयी थी और वहां उसने अपनी मरजी से रघुवीर सिंह यादव के साथ शादी कर ली.
शादी के बाद एक बच्ची को उसने जन्म दिया है. साल भर पहले 22 सितंबर 2012 को उदलखाप जामा के राजेंद्र मांझी ने जामा थाना कांड संख्या 100/12 मे भादवि की धारा 366,370 और 34 के तहत अपने ही गांव के कटकी पंडित, जियाधर पंडित, उपेंद्र साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
उसने आरोप लगाया था कि उसकी अविवाहित बहन को बहला–फुसलाकर शादी करने या नौकरानी गया है. जामा थाना पुलिस 26.9.12 क ो जियाधर पंडित और उपेंद्र साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि कटकी पंडित ने 13.3.13 को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था.